Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver3
17いいね 432回再生

EB 75 ।112 वर्ष वर्धन आचार्य धर्म सागर जी। नौगामा: मंदिर में चोरी। प्रदीप कासलीवाल ।आगरा : गोद भराई

#श्रीफल_जैन_न्यूज  #जैन_न्यूज #जैन_समाचार

 #जैन_समाज #जैन_समुदाय #दिगंबर_जैन #रेखा_जैन #Jainism  #Shreephal_Jain_News #Jain_News #Jain_Society #Jain_Community #Digambar_Jain #rekha_jain #आचार्य_धर्मसागर #आचार्य_वर्धमान #आगरा_जैन_समाज #,प्रदीप_कासलीवाल #नौगामा_मंदिर_चोरी #Acharya_Dharmsagar #Acharya_Vardhaman #Agra_Jain_Society #, Pradeep_Kasliwal #Naugama_Temple_Theft #




इससे पहले आज का सुझाव 

कर्म की डोर काटने वाला महान बनता है ।

कर्म काटने के लिए अपने कर्मों को सुधारना होगा । कर्म सुधारने के लिए प्रथम स्मरण प्रभु करना चाहिए ।





न्यूज़ 1

लोकेशन- पारसोला

रिपोर्टर- राजेश पंचोलिया

स्लग- तृतीय पट्टाधीश आचार्य श्री धर्म सागर जी का 112वा वर्ष वर्धन मनाया


Anchor- पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी संघ सहित पारसोला में विराजित है। 


VO- आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज के दीक्षा गुरु  आचार्य तृतीय पट्टाचार्य आचार्य श्री धर्म सागर जी के 112 वे  वर्ष वर्धन जन्म अवतरण वर्ष पर जयंतीलाल कोठारी दिगंबर जैन समाज पारसोला एवं ऋषभ पचौरी वर्षायोग समिति ने बताया कि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में मंडल विधान कर आचार्य संघ के भक्तों ,श्रावक श्राविकाओं द्वारा आचार्य श्री की भक्तिमय पूजन की गई ।



न्यूज 2

लोकेशन- नौगामा

रिपोर्टर- सुरेशचंद्र गांधी

स्लग- चोरी का खुलासा नहीं होने पर बंद का आह्वान


Anchor- नौगामा में 5 जनवरी की रात को 1008 भगवान महावीर समवशरण  मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अंबा माता मंदिर में रात में चोरों द्वारा चांदी का मुकुट भगवान के सोने का हार  एवं समवशरण मंदिर में चांदी की थालियां अभिषेक करने के कलश, छत्र, चवर एवं नगद राशि की चोरी हुई थी। 


VO- 8 जनवरी को गणेश मंदिर में चांदी की छत्र चोरी हो गए। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। नगर के संपूर्ण धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा नगर में रोष व्याप्त है। इसी के चलते सर्व समाज द्वारा दिनांक 9 जनवरी को उपखंड कार्यालय में भी ज्ञापन दिया गया था और प्रशासन को सूचित कि गया था कि  शीघ्र चोरी का खुलासा नहीं होने पर 13 जनवरी को चक्का जाम किया जाएगा इस अवसर पर आज प्रातः नौगामा नगर में संपूर्ण सर्व समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर  

ढोल नगाड़ों के साथ विशाल रैली निकालकर रोष प्रकट किया गया।


न्यूज 3



लोकेशन- अंबाह

रिपोर्टर- अजय जैन

स्लग- दिगंबर जैन फेडरेशन सोशल ग्रुप ने अपने संस्थापक की  मनाई जन्म जयंती


Anchor- दिगंबर जैन फेडरेशन सोशल ग्रुप ने अपने संस्थापक की जन्म जयंती पर हनुमान मंदिर साधु संतों को भोजन कराया। गौशाला में गायों को चारा खिलाया और पोधरोपण किया। 


VO- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल की 77वी जन्म जयंती पर अंबाह की स्थानीय इकाई द्वारा परेड चौराहा स्थित गौशाला में मूक जानवरों को चारा खिलाया गया। ग्रुप के सभी सदस्य श्री जयश्वर महादेव पार्क में पहुंचे और वहां पर पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। इसके बाद श्री मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर जरूरतमंद व साधु संतों को भोजन कराया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नरेश जैन गुरु जी ने कहा कि प्रदीपजी ने सोशल ग्रुप के माध्यम से समाज हित मे अनेक कार्य किए थे वह समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए  सदा तत्पर रहे। इस अवसर पर  विश्व शांति की मंगलकामना एवं दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दीप समर्पित किया गया।



न्यूज 4


लोकेशन- आगरा

रिपोर्टर- शुभम जैन

स्लग-  मोती कटरा जैन मंदिर में संपन्न हुआ गोदभराई कार्यक्रम 


Anchor- आगरा में श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा आगरा एवं श्रीं अग्रवाल दिगंबर जैन समिति मोती कटरा द्वारा मध्य प्रदेश के भिण्ड में होने वाले पंचकल्याणक  प्रतिष्ठा महामहोत्सव में तीर्थंकर भगवान की माता श्रीमती रश्मि गोयल जैन त्रिशला की गोदभराई एवं तीर्थंकर भगवान के पिता श्रीमान विजय जैन गोयल सीए  राजा सिद्धार्थ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 


VO- यह आयोजन आगरा के मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में 13 जनवरी को सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ संजयबाबू जैन ने मंगलाचरण के साथ किया। जिसके बाद श्रीमती विनीता जैन कमला नगर के नेतृत्व में कमला नगर के बच्चों द्वारा माता त्रिशला के गर्भ एव जन्म कल्याणक पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति की गई। इसके 

 बाद श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा एव श्रीं अग्रवाल दिगंबर जैन समिति मोती कटरा के पदाधिकारियों ने तीर्थंकर पिता विजय कुमार जैन जी का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।



आज के लिए फिलहाल इतना ही..कल फिर मुलाकात होगी इसी समय पर…आपके पास भी जैन समाज से संबंधित कोई भी खबर आए तो आप दिए गए नंबर पर अवश्य भेजे…साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक करें, शेयर करें, सब्सक्राइब करें और बैल आइकन को जरूर दबाएं…धन्यवाद

コメント