Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
12いいね 719回再生

EB118।इंदौर जैन समाज के विकास को लेकर नवीन गोधा ने क्या कहा।चिंतन बाकीवाल।पार्थ टोंग्या तीरंदाजी।

 26  फरवरी 

#श्रीफल_जैन_न्यूज  #जैन_न्यूज #जैन_समाचार

 #जैन_समाज #जैन_समुदाय #दिगंबर_जैन #रेखा_जैन #Jainism  #Shreephal_Jain_News #Jain_News #Jain_Society #Jain_Community #Digambar_Jain #rekha_jain #इंदौर_जैन_समाज #ग्लोबल_इन्वेस्टर्स #नवीन_गोधा #चिंतन_बाकीवाला #वर्ल्डबुकऑफरिकॉर्ड्स

#त्रिलोकतीर्थ_बागपत #पार्थटोंग्या_तीरंदाजी #हाटपिपलिया_जैन #कुचामनसिटी_पार्श्वनाथ_भगवान #आगरा_पार्श्वनाथ_भगवान #Indore_Jain_Samaj #Global_Investors #Naveen_Godha #Chintan_Bakiwala #WorldBookofRecords #TrilokTeerth_Baghpat #Parthtongya_Archery #Hatpipaliya_Jain #KuchamanCity_Parshvanath_Lord #Agra_Parshvanath_Lord



इससे पहले आज का सुझाव


1. दूसरों की सहायता करते समय मन पवित्र रखें।

2. दूसरों से बात करते समय शब्द पवित्र रखें।

3. धार्मिक और सामाजिक कार्य करते समय भाव पवित्र रखें।

...........


न्यूज 1

लोकेशन इंदौर

संपादक रेखा संजय जैन 

स्लग - बटे,कटे,छठे होने के कारण हमारा विकास नहीं हो पा रहा है ।


एंकर पिछले दिन भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में सम्मिलित होने के बाद इंदौर जैन समाज के गौरव सुभराज ग्रुप इंदौर के संस्थापक नवीन गोधा  ने अपनी बात साझा की । 

वीओ - नवीन गोधा  एक युवा व्यवसायी है । उनकी भावना है कि इंदौर जैन समाज के बच्चों को व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्यों में भी अवसर प्रदान किया जाए एक जुट होकर इंदौर जैन समाज  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर  कार्य करके  समाज को समृद्ध कर सकता है । हमारी संपादक रेखा जैन से नवीन गोधा ने  बात की तो चलिए सुनते है उन्होंने क्या कहा । 


(ऑडियो 00 से 35 

53 से 1.21 

1.25 से 3.51

..........


न्यूज 2

लोकेशन दुबई

श्रीफल साथी - इंदौर ब्यूरो 

स्लग - इंदौर गौरव चिंतन बाकीवाला को दुबई में मिला सम्मान


एंकर- जैन समाज के रॉक स्टार, चिंतन बाकीवाला को दुबई में अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। 

वीओ उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स , लंदन प्रेस ऑनर अवॉर्ड और इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन ने रॉकस्टार चिंतन से बात की चलिए सुनते है उन्होंने क्या कहा


वीडियो .6 से 1.45

.............


न्यूज 3


लोकेशन- बागपत

रिपोर्टर-मनोज जैन नायक 

स्लग -त्रिलोकतीर्थ धाम तक पहुंचना हुआ सरल, ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे कट हुआ प्रारंभ


एंकर- ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे के निर्माण से अब श्री त्रिलोकतीर्थ धाम, बड़ागांव (बागपत) पहुंचने का रास्ता सरल और सहज हो गया है। श्री त्रिलोकतीर्थ धाम कमेटी के कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन ने बताया कि आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज की प्रेरणा से इस जैन तीर्थ का निर्माण हुआ, जिसे प्रतिदिन सैकड़ों लोग, भारतीय और विदेशी, दर्शन के लिए आते हैं। पहले दिल्ली और खेकड़ा के ट्रैफिक जाम से परेशानी होती थी।

वीओ- हाल ही में केंद्र सरकार ने ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे का निर्माण किया और त्रिलोकतीर्थ धाम के लिए कट देने की मांग को स्वीकार किया। अब यात्री कुंडली-बागपत की दिशा से सीधे हाइवे से उतरकर श्री त्रिलोकतीर्थ धाम पहुंच सकते हैं, और नोएडा साइड से आने वाले यात्री बड़ागांव से 6 किलोमीटर आगे यू-टर्न लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। कमेटी के अध्यक्ष गजराज गंगवाल, कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन, राजेंद्र जैन नोएडा और समस्त पदाधिकारियों ने इस पहल के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।


...............


न्यूज 4


लोकेशन हाटपिपलिया

रिपोर्टर- अभिषेक लुहाड़िया लुहाड़िया 

स्लग - पार्थ टोंग्या ने एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में दिखाया कौशल


एंकर- मध्य प्रदेश के हाटपिपलिया देवास जिले के पार्थ जैन टोंग्या ने देहरादून में आयोजित एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि वह स्थान प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। 

वीओ- पार्थ, देहरादून के तुलास इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। उन्होंने पिछले दो वर्षों में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। तीरंदाजी कोच सचिन वेदेवान ने उनकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली दीपिका कुमारी, छठा स्थान प्राप्त करने वाली अतनु दास, नौवां स्थान प्राप्त करने वाले तरुणदीप राय, और दसवां स्थान प्राप्त करने वाले धीराज बोम्मादेवरा ने पार्थ के प्रदर्शन की सराहना की ।



.............


न्यूज 5

लोकेशन- कुचामनसिटी

श्रीफल साथी- विनोद झांझरी

स्लग -श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं अस्थायी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव


एंकर- प्राचीन श्री दिगम्बर जैन नागौरी मन्दिर कुचामनसिटी

 के प्रांगण में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक और अस्थायी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। इस आयोजन में अभिनवाचार्य श्री समय सागरजी महाराज और अर्हं योग प्रणेता पुज्य मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

वीओ - नवीन वेदियों के निर्माण और जिनेन्द्र देव की प्रतिमाओं को अस्थायी वेदियों में विराजमान करने के लिए शान्ति विधान का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य पं. अमित भैय्या जी (वास्तु) इन्दौर के सानिध्य में किया गया। शांतीधारा का सौभाग्य कमलकुमार-गुणमाला पाण्ड्या को मिला। सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य विमलचन्द-सुमन झांझरी को, जबकि कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य ओमप्रकाश-किरण झांझरी को प्राप्त हुआ। इसके अलावा अष्टकुमारी बनने का सौभाग्य शची, धनश्री, नीतु, ममता झांझरी, भारती गंगवाल और मीरा पाण्ड्या को मिला। विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के बाद अष्टकुमारीयों द्वारा मंत्रोच्चारण के माध्यम से वेदी शुद्धि की गई।


............

コメント